विद्याभारती
विद्यालय का लक्ष्य
ही मनुष्य के व्यक्तित्व व यथार्त मानव का निमार्ण करना होता है।
जीवन दायिनी मोक्ष प्रदायिनी श्वेत श्याम जल धारा वाली पवित्र नदियों
के दोआब के मध्य स्थित पॉट्ररी नगरी खुर्जा में आदर्श शिशु मन्दिर की स्थापना नगर
के प्रतिष्ठित व्यावसायिकों,शिक्षाविदों के
सहयोग से नगर के शांत स्थान में सन् 1980 में की गई। उस समय नगर में उत्तम शिक्षा
दुर्लभ थी। ऐसे समय में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की प्रेरणा से खुर्जा के प्रतिष्ठित
व्यवसायी रमेशचन्द्र बंसल जी ने दिल्ली में आयोजित शिशु संगम कार्यक्रम से प्रेरणा
ले कर नगर में एक समिति का निमार्ण किया और 20 मई सन् 1980 में शिशु शिक्षा समिति
में पंजीकरण कराया । सर्वप्रथम 1025 वर्ग गज भूमि में विद्यालय चलाया गया।
विद्यालय के प्रथम प्रधानाचार्य के रूप में योग़्य प्रतिभाशाली एवं बुध्दिजीवी श्री
ठाकुरदास जी को प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त किया गया । उनके कुशल नेतृत्व में
अनुभवी परिश्रमी आचार्यगणों की देख-रेख में यह विद्यालय उद्देश्य को सार्थक करता
हुआ खुर्जा नगर के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान के रूप में प्रसिद हुआ। 30 जून 1986 को
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राइमरी विद्यालय की मान्यता प्राप्त हुई। आवश्यकता
बढनें के साथ-साथ विद्यालय के लिए थोडी-2 करके 2.75 बीघा जमीन खरीदी गई। मॉ
सरस्वती की असीम अनु-कम्पा से विद्यालय अपने आदर्शो,संस्कारों तथा
सुयोग्य आचार्यों के प्रभावी व्यक्तित्व एवं शिक्षण के कारण दिन दूनी रात चौगुनी
प्रसिध्दि प्राप्त करता गया। शहर के गणमान्य व्यक्ति अपने शिशुओं का प्रवेश इस
विद्यालय में कराने के लिए लालयित रहने लगे।
अत: 20 अक्टूबर
सन् 2004 में जूनियर विद्यालय की मान्यता तथा 31 मई 2010 को हाईस्कूल की मान्यता
प्राप्त हुई।
हाई स्कूल के अच्छे
परिणामों से भैया/बहिनों ने विद्यालय के नाम को जिला और मण्डल स्तर पर रोशन किया ।
वर्तमान समय में
विद्यालय की प्रबन्ध समिति में प्रबन्धक पद पर नगर के बुध्दिजीवी एवं प्रतिष्ठित
व्यसायी श्रीमान आनन्द सिंह जी, अध्यक्ष श्री वी. पी. एल्हेन्स जी, उपाध्यक्ष श्री
अनिल गुप्ता जी तथा कोषाध्यक्ष श्री हरिओम वरदानिया जी है।
विद्यालय के
प्रधानाचार्य पद पर वर्तमान में कर्मठ, जुझारू, दूरदर्शी
बुध्दिजीवी श्री राजकुमार वर्मा जी सुशोभित है, इनके कुशल
नेतत्व में विद्यालय की बढती हुई प्रसिध्दि को एवं हाईस्कूल के अच्छे परिणामों को
देखते हुए नगरवासियों के विशेष निवेदन पर विज्ञान और वाणिज्य संकाय में
इण्टरमीडियट की 2018 में मान्यता ली गयी। उपरोक्त विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार
वर्मा जी के कुशल नेतृत्व में तथा 34 विभिन्न प्रतिभाशाली आचार्यो के देख-रेख में
अपने स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर है।
बौध्दिक एवं
सांस्कृतिक कार्यक्रम
विद्यालय में
समय -2 पर अनेक बौद्विक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आयोजन कर समाज की बुराइयों
को दूर करने का सफल प्रयास किया गया। सत्र 2019 में प्रान्तीय बौद्विक प्रतियोगिता
के स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता में द्वादश की बहिन पारूल सोलंकी ने प्रथम स्थान
प्राप्त किया।
विशेष
उपलब्धियां
आ.शि.म.के सहयोग
से सन् ......में सावित्री देवी ल.च.स.वि.म.ज.रोड खुर्जा को जन एवं धन का सहयोग
प्रदान कर स्थापित करने में अपूर्व योगदान दिया। वर्तमान में उपरोक्त विद्यालय
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त कर पॉटरी नगरी में अपना
विशिष्ट स्थान रखता है।
आ.शि.म. के
प्रथम प्रधानाचार्य के रूप में सेवा करने वाले श्री ठाकुरदास जी ने विद्याभारती के
कई प्रसिध्द विद्यालयों में प्रधानाचार्य पद पर सेवाएं प्रदान करने के बाद शिशु
शिक्षा समिति व्रज प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक पद को सुशोभित किया।
आ.शि.म. के द्वितीय
प्रधानाचार्य श्री सत्यपाल सिंह जी ने शिशु शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के
प्रदेश निरीक्षक पद को सुशोभित किया।
विद्यालय के
पूर्व आचार्यो का परिषदीय सेवा में चयन –
1.
श्रीमति सुनीता –अंग्रेजी प्रवक्ता
(रा.इ.कॉ.गुलावठी)
2.
श्री
रामकुमार शर्मा – गणित प्रवक्ता (शं.दे.इ.कॉ.जावल)
3.
श्री
अजय तिवारी – विज्ञान अध्यापक (बे.शि.प.उ.प्र.)
4.
श्री सुभाष चन्द्र – सामाजिक अध्यापक
(जू.हा.जि.बु.शहर)
5.
श्री गिरीश कुमार जी – अंग्रेजी अध्यापक (बे.शि.प.उ.प्र.)
विद्यालय
के पूर्व छात्रोरत्नों का राष्ट्र सेवा में योगदान –
1.
अंकुर सोलंकी – अभियन्ता (सिंगापुर)
2.
सुधान्शु गर्ग – नायब तहसीलदार (गौतमवुध्द नगर)
3.
पुनीत कुमार – पी.सी.एस.(मत्स्य विभाग)
4.
ज्योति श्यौरान – गणित प्रवक्ता (मथुरा)
5.
दीपू श्यौरान – अभियन्ता
6.
गौरव शर्मा – बैंक प्रबन्धक
7.
सौरभ तेवतिया – इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
8.
आस्था यादव – अध्यापक बेसिक शि.प.(उत्तर
प्रदेश)
9.
शुभम सिंघल – भारतीय वायु सेना
10.
पंकज जटिया – पंजाब नेशनल बैंक प्रबन्धक
11. राम दिवाकर - महामंत्री (सेवा
भारती), भारतीय जनता पार्टी
12.
प्रवीण भाटी (ऐडवोकेट) –
13.
अभिषेक शर्मा – प्रोफेसर
(एन.आर.ई.सी.कॉ.खुर्जा)
14.
भारत शर्मा – अभियन्ता
(इन्दिरा.गॉ.ह.अ.न्यू.दिल्ली)
15. ब्रूनो भूषण (ऐडवोकेट) –
16. अंकित राणा - जिला संयोजक (पूर्व छात्र परिषद विद्या भारती )